20 मार्च को SC/ST ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था. इस फैसले में दलितों के खिलाफ अपराधों के मामले में ज़मानत और अग्रिम ज़मानत का प्रावधान किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मौजूदा स्वरूप में इस कानून का दुरुपयोग हो रहा है. इसी फैसले के खिलाफ कई दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान दिया था, जिसे कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला. इस बंद का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. ना सिर्फ बाज़ार बंद नज़र नजर आए, बल्कि रेल सेवाएं भी काफी प्रभावित हुई. कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो उठे. वाहनों में तोड़-फोड़ और आगज़नी की घटनाएं भी हुई हैं. हिंसा की घटनाएं पंजाब, राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हुई हैं.