पश्चिम बंगाल में छठे चरण में हिंसा की घटना सामने आ रही है.. आरोप है कि घटाल से बीजेपी की उम्मीदवार भारती घोष के साथ टीएमसी की महिला कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की की. जबकि टीएमसी का आरोप है कि भारती घोष एक बूथ के अंदर वीडियो बना रही थीं जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. पश्चिम बंगाल के झारग्राम से भी चुनावी हिंसा की ख़बर है जहां बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. बीजेपी का आरोप है कि ये हत्या तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने करवाई है जबकि तृणमूला इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर रही है.