Pune News: पुणे के दौंड तालुका में तनावपूर्ण माहौल...सड़क पर दोपहिया वाहनों में आग लगा दी गई...साप्ताहिक बाज़ार बंद...आज सुबह पुणे ज़िले के दौंड तालुका के यवत गांव में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया, जिसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद से ही तणावपूर्ण माहोल दिख रहा है.