बीजेपी के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा अगले 100 दिनों में किन कामों को किया जाना है इसका एजेंडा तैयार करने के निर्देश दिए जाने हैं. सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि राहुल गांधी की जो बड़ी ताकत थी वहीं उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरी. राहुल गांधी में सिर्फ एक खूबी है कि वह गांधी परिवार से आते हैं. इसलिए उन्हें इस तरह की हार का सामना करना पड़ा. वहीं गठबंधन पर हमला बोलते हुए सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि इसमें कोई बंधन था नहीं इसलिए जनता ने उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया.