सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों को अपने हाथों से एक नवनिर्मित सड़क को 'उठाते' देखा जा सकता है. यह विचित्र घटना महाराष्ट्र में हुई, जैसा कि कई ट्विटर हैंडल ने दावा किया है. 38 सेकेंड की इस क्लिप में कालीन जैसी सामग्री को सीधे सड़क के नीचे रखा हुआ दिखाया गया है, जिसे एक स्थानीय ठेकेदार ने बनाया था. क्लिप में ग्रामीणों को स्थानीय ठेकेदार, जिसे वे राणा ठाकुर बताते हैं, के घटिया काम की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है. डामर के नीचे कालीन को पकड़ते हुए वे कहते हैं कि काम "फर्जी" है.