अपने दोनों भाइयों की सफलता पर रितेश देशमुख ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि हमने कर दिखाया पापा! अमित देशमुख तीसरी बार 42,000 से ज़्यादा वोटों से लातूर (सिटी) सीट जीते. धीरज देशमुख लातूर (ग्रामीण) सीट 1,20,000 वोटों से जीते। इस भरोसे और विश्वास के लिए लातूर की जनता का धन्यवाद.
Advertisement
Advertisement