यूपी पुलिस ने कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया है. जब पुलिस दुबे को उज्जैन से लेकर आ रही थी तो कानपुर से कुछ किलोमीटर दूर पुलिस की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हुई, जिसके बाद विकास ने पुलिस की पिस्टल छीन भागने की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि विकास ने पुलिस पर फायर किया जवाब में पुलिस ने विकास दुबे को मार गिराया.