आज देशभर में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है. बंगाल में नवमी के बाद सिंदूर खेलने की परंपरा है जिसे सिंदूर खेला कहा जाता है. पूजा अर्चना के बाद सिंदूर की होली खेलकर मां को विदा किया जाता है. मुंबई के बांद्रा कार्टर रोड पर 1000 किलो प्लास्टिक के कचरे से रावण बनाया गया है. हज़ारों प्लास्टिक की बोतलों और दूसरे कचरों से बने रावण का आज शाम दहन होना है. इससे प्लास्टिक को ख़त्म करने का संदेश दिया जाता है.