असल ज़िंदगी का 'सारांश' : बेटे की आख़िरी निशानी के लिए दर-दर भटकता पिता

  • 1:38
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2015
मुंबई में एक पिता को अपने बेटे की आख़िरी निशानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। एक निजी विमान कंपनी में पायलट सौमिक चटर्जी की सड़क हादसे में मौत हो गई, लेकिन पिता को पुलिस ने वो चीजें अब तक नहीं सौंपी हैं, जिससे वो अपने बेटे की यादें सहेज सकें...