मर्सेडीज बेंज ने साल 2014 में अपने पोर्टफोलियो में कुछ नई गाड़ियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। अपनी छोटी कार यानी ए क्लास और बी क्लास पर ध्यान दे रही मर्सेडीज ने अब दोनों गाड़ियों में एक स्पेशल एडिशन मॉडल ‘एडिशन 1’ को हाल ही में देश भर में लॉन्च किया है। तो कैसी है यह नई कारें देखिये रफ्तार में....