स्टिंग ने कराया एसएचओ का तबादला

दिल्ली की नंदनगरी में एक शख्स को बेवजह परेशान करने वाले पुलिसवालों को लेने के देने पड़ गए। इस शख्स ने इलाके में चल रहे गैरकानूनी धंधों में शामिल पुलिसवालों का स्टिंग बनाया, नतीजा एसएचओ का तबादला और 49 सिपाही वापस बटालियन में...