मथुरा में भाजपा की प्रत्याशी हेमा मालिनी के प्रचार में एक खास नजारा लोगों को अपनी ओर खींच रहा है, वह है 'कौरव' और 'पांडव' का साथ। दरअसल चर्चित टीवी सीरियल महाभारत के कर्ण यानी पंकज धीर और युधिष्ठिर यानी गजेंद्र चौहान, हेमा मालिनी के प्रचार में जुटे हुए हैं... उनसे बात की एनडीटीवी इंडिया संवाददाता सुशांत सिन्हा ने...