भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी अब सियासत के बारे में जिसमें वो इतने साल रहे हैं दार्शनिक होते जा रहे हैं। कई टर्म्स में राज्यसभा और लोकसभा दोनों में रहने वाले मुरली मनोहर जोशी ने अब मज़ाकिया अंदाज़ में कहना शुरू कर दिया है कि वो अगर प्रयाग में पैदा हुए, काशी में पढ़ाई लिखाई की तो उसके बाद सियासत का और संसद में रहने का पाप कर बैठे।