ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो के दौरान मारुति ने अपनी छोटी कार 'सेलेरियो पेश की, जिसमें ऑटो ट्रांसमिशन है यानी चालक को गियर बदलने की जरूरत नहीं है। अभी तक ग्राहक ऑटोमैटिक कारों से दूर भागते थे, क्योंकि वे महंगी होती थीं। भारतीय बाजार में पहली बार मारुति की कोशिश किफायती ऑटोमैटिक कार आम लोगों तक पहुंचाने की है।