नौकर के नाम कर दी 600 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • 1:24
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2014
गुजरात के राजकोट के लोधीका तालुका के खांभा गांव के रहने वाले कांग्रेस के स्थानीय नेता गजराज सिंह जडेजा ने अपनी 600 करोड़ रुपये की संपत्ति अपने नौकर वीनूभाई के नाम कर दी। गजराज का अपना कोई परिवार नहीं था। गजराज ने ही वीनू की शादी करवाई थी और उसके बच्चों की अपने बच्चों की तरह पाला।