ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने वर्ष 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार में तब की ब्रिटिश प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर की भूमिका की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं इस ऑपरेशन की कमान संभालने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कुलदीप सिंह बराड़ ने इस दावे को गलत बताया है। इस बीच बीजेपी के नेता अरुण जेटली ने कहा कि इस घटना से संबंधित जो भी दस्तावेज हैं उनको सावर्जनिक किया जाये।