हफ्ता भर पहले तक डौंडियाखेड़ा खेड़ा का नाम किसी ने सुना भी नहीं था। लेकिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का यह गांव आज दुनिया भर में सुर्खियों में है। सोने के खजाने के एक सपने की वजह से सन्नाटे में रहने वाले गांव में रौनक चली आई। एनडीटीवी इंडिया की टीम ने जायजा लिया डोंडिया खेड़ा के सफर का।