अफगानिस्तान में भारतीय मूल की लेखिका सुष्मिता की हत्या

  • 2:06
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2013
अफगानिस्तान में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका सुष्मिता बनर्जी की गुरुवार को उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई। वह अफगानिस्तान के पकतिका सूबे की राजधानी खराना में रहती थीं। उनके पति अफगान मूल के हैं और कारोबारी हैं।