काजीगुंड-बनिहाल रेल सुरंग का काम जोरों पर

कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेलवे लिंक पर काम जारी है। काजीगुंड के करीब बन रही सुरंग में दिन-रात काम जोरों पर चल रहा है। सब ठीक रहा तो जल्द ही सुरंग में बिछी पटरियों पर दौड़ती रेल काजीगुंड को बनिहाल से जोड़ेगी।