मुंबई : पुतलों पर लेडीज अंडरगारमेंट की नुमाइश पर रोक

बीएमसी ने कपड़ों की दुकानों में लेडीज अंडरगारमेंट की नुमाइश पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया है। बीजेपी पार्षद गीता तावड़े ने इस पाबंदी की पेशकश की थी, जिसे बीएमसी की आमसभा ने मंजूरी दे दी।