शेर की शक्ति ही उसके लिए दुर्गति का कारण बन जाती है। इंसान या तो उसे पिंजरे में बंदकर तमाशा बना देता है या फिर मारकर उसके साथ फोटो खिंचा ड्राइंग रूप में टांग देता है। सर्कस के इस शेर को नवाज शरीफ के समर्थक पिंजरे में बंद करके सड़कों पर ले आए हैं क्योंकि शेर छाप वाली उनकी पार्टी जीत गई है।