दिल्ली की अदालत ने अफस्पा को हटाने की मांग को लेकर 12 साल से अनशन कर रही इरोम शर्मिला चानू के खिलाफ वर्ष 2006 में अपने ‘आमरण अनशन’ के दौरान कथित रूप से खुदकुशी करने के प्रयास के मामले में आरोप तय किए है। इसी मामले पर इरोम शर्मिला ने एनडीटीवी से खास बातचीत की।