यूपी में विधायक की दादागिरी, बैंक बंद कराने की कोशिश

  • 0:33
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2012
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गबन के मामले में फंसे समाजवादी पार्टी के विधायक जमीरउल्लाह ने गुरुवार को यूको बैंक को जबरदस्ती बंद कराने की कोशिश की। इसकी खबर जब वहां के डीएम को लगी, तो उन्होंने विधायक की जमकर क्लास ली। जब विधायक ने देखा कि डीएम उन्हें जनता के सामने ही डांट रहे हैं, तो उन्होंने डीएम को भी धमका दिया।