दो फुट के इब्राहिम पर आया अमीना का दिल, हुई शादी

  • 0:35
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2012
मुंबई के नजदीक ठाणे में एक अनोखी शादी हुई है। 32 साल के आरिफ इब्राहिम महज दो फुट के हैं, वह ठीक तरह से काम भी नहीं कर पाते, लेकिन फिर भी 20 साल की अमीना शेख का दिल उन पर आ गया और दोनों ने निकाह कर लिया।