हू-ब-हू मूर्ति से बदली गई माया की टूटी मूर्ति

  • 0:43
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2012
मायावती की तोड़ी गई मूर्ति का हू-ब-हू रूप मिल गया है। यह काम लखनऊ के डीएम अनुराग यादव किया है। यह मूर्ति कहीं और लगवाई जानी थी जो कानूनी अड़चनों की वजह से नहीं लगाई गई थी। अब यह मूर्ति तोड़ी गई मूर्ति के स्थान पर गुरुवार की रात को ही लगा दी गई है।