ग़ज़ल की दुनिया को सूना छोड़ गए मेहंदी हसन

बादशाह-ए-ग़ज़ल कहे जाने वाले पाकिस्तानी दिग्गज मेहंदी हसन का बुधवार को कराची के आगा खान अस्पताल में इंतकाल हो गया। हिन्दुस्तान के नामी ग़ज़ल गायकों और संगीत विशेषज्ञों ने महेंदी हसन से जुड़ी अपनी यादें हमसे कुछ इस तरह साझा कीं...