उत्तर प्रदेश में बिजली की सप्लाई भी सियासी होती है। कुछ इलाकों में कभी आती नहीं है और कुछ इलाकों में कभी जाती नहीं है। जब मायावती मुख्यमंत्री थीं तो उनके गांव में 24 घंटों बिजली रहती थी। अब मुलायम सिंह के इटावा, मैनपुरी, कन्नौज और आज़म खान के रामपुर में कभी नहीं जाती है। अगले चुनाव तक यही चलेगा। यूपी में अभी भी एक हजार से अधिक ऐसे गांव हैं जहां बिजली अभी तक नहीं पहुंची है।