'सपोर्ट माई स्कूल' को सचिन का सलाम

एनडीटीवी और कोका कोला की मुहिम 'सपोर्ट माई स्कूल' के एम्बैसेडर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। गौरतलब है कि मुहिम के तहत 100 स्कूलों के 43,000 से भी ज्यादा बच्चों को फायदा पहुंचाया गया।