हंगामा नहीं, चर्चा के लिए है संसद : प्रणब

लोकसभा में वित्तमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि संसद ने देश पर आए हर सकंट का समझदारी और सूझबूझ से सामना किया। वित्त मंत्री ने कहा कि संसद चर्चा करने के लिए है और यहां हंगामे के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।