नॉर्वे से भारतीय बच्चों की वापसी मुश्किल

  • 1:09
  • प्रकाशित: मार्च 22, 2012
नॉर्वे से भारतीय बच्चों अविज्ञान और ऐश्वर्य की भारत वापसी की राह मुश्किल हो गई है। बच्चों की घर वापसी की कोशिश कर रहे उनके माता−पिता और भारत सरकार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब नॉर्वे की अदालत ने फिलहाल इस केस को बंद करने का फैसला ले लिया है।