केरल के यहूदी समुदाय ने यहूदी रीति-रिवाजों के सार को समेटे हुए 15 साल के अंतराल के बाद एक पारंपरिक शादी का जश्न मनाया. रविवार को यहां एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित समारोह में परिवार, दोस्तों और समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया और एक रब्बी ने इसका संचालन किया, जो इस्राइल से राज्य पहुंचे थे.