VHP Protest For Temples: आज हम उस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे जो विश्व हिंदू परिषद की मांग के बाद उठी है। सवाल ये है कि मंदिरों पर किसका कंट्रोल हो- सरकार का या फिर हिंदू समाज का। हालांकि मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग पुरानी है- लेकिन विश्व हिंदू परिषद 5 जनवरी से इसको लेकर एक नया अभियान शुरु करने जा रहा है।