Versova Mumbai Hit And Run Case में घायल हुए चश्‍मदीद की आंखों देखी

  • 4:06
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2024

कार का पिछला टायर गणेश की छाती पर था... वो दर्द से कराह रहा था और पानी मांग रहा था. मैं पानी लेने गया और पीछे से कार वाले फरार हो गए..." मुंबई में हिट-एंड-रन का एक और मामला सामने आया है. वर्सोवा बीच पर सो रहे गणेश यादव को कार ने रौंद दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. इस हादसे में उसके साथ बीच पर सो रहा बबलू श्रीवास्‍तव घायल भी हुआ है. वह इस एक्‍सीडेंट का चश्‍मदीद गवाह है. बबलू ने बताया कि कार में सवार लोग एक्‍सीडेंट के बाद नीचे उतरे थे, लेकिन उन्‍होंने कोई मदद नहीं की और मौका मिलते ही फरार हो गए.  

 

संबंधित वीडियो