कोरोना वायरस की महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन मीडिया से मुखातिब हुई. वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि भंडारण में मदद के लिए सहकारी समितियों, समूहों को फंडिंग दी जाएगी. सब्जी उत्पादकों को भंडारण के लिए 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. आवश्यक सामान की कोई स्टॉक लिमिट नहीं होगी.