Vanvaas Film Review: Director Anil Sharma ने दिया माता-पिता के सेवा का संदेश

  • 6:41
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2024

Vanvaas Movie Review: अनिल शर्मा की फ़िल्म वनवास समाज का एक बहुत अहम मुद्दा उठाती है जहाँ बच्चे अपने माँ बाप को वृद्ध आश्रम या अनजान जगह पर छोड़ आते हैं उनसे निजात पाने के लिए । संपत्ति का लालच और पिता की बीमारी से परेशान बहू और बेटे उन्हें बनारस छोड़ के चले आते है और उन्हें ये भी नहीं याद आता की माँ बाप ने उन्हें पालने के लिए क्या क्या क़ुर्बानियाँ दीं हैं , ऐसे ही बच्चों को ही संदेश देती है वनवास और ये आजके समय में इस तरह का विषय मायने रखता है तो इस इस पर चर्चा होनी चाहिए । इसी तरह के विषय पर हम पहले अवतार और बाग़बान जैसी फ़िल्में देख चुके हैं ।