केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कल हर मौसम में अनुकूल रहने वाले देश के सबसे बड़े बंदरगाह को विकसित करने की मंजूरी दी । मुंबई से सटे पालघर जिले के वाढवन गांव के पास नियोजित इस पोर्ट को वाढवन पोर्ट नाम दिया गया है। इस पोर्ट का निर्माण जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी और महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में वाढवन पोर्ट प्रोजेक्ट लिमिटेड करेगी। ये बंदरगाह दुनिया के प्रमुख दस बंदरगाहों में से एक होगा। दावा है कि इस बंदरगाह के बनने से 12 लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। कैसा होगा ये बंदरगाह और स्थानीय लोगों को इससे फायदा होगा या नुकसान इस पर बात किया है JNPA के चेयरमैन उन्मेश शरद वाघ से ।