‘वैक्सीनेट इंडिया’ में कोरोना वायरस की रोकथाम कैसे करें?, के सवालों का जवाब देते हुए एम्स की प्रोफेसर और हेड डॉक्टर उमा कुमार ने कहा कि, “कोरोना वायरस से बचने का सबसे महत्वपूर्ण और आसान तरीका कोविड अपरोपिरेट बिहेवियर है. इसका पालने करके आप संक्रमण फैलने से बहुत हद तक बच सकते हैं. इसमें आप फेस मास्क, हैंड हाइजिन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकते हैं. कोशिश करें कि घर से बिना मतलब के बाहर ना निकलें, जब जरूरत है तभी निकलें. इसके अलावा अगर तरीकों की बात करें तो बहुत जरूरत है कि बहुत एग्रेसिव वायरल सर्विलांस करें, जिससे कि पता चले कि जो म्यूटेशन्स हैं, उसको प्रोपर हैंडल कर सकें.”