देश में कोरोना वायरस से अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. लोगों को संक्रण के खतरे से बचाने के लिए देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है. इस बीच यह बात सामने आ रही है कोरोना संक्रमित हो चुके व्यक्ति ठीक होने के बाद वैक्सीन लगवाने से कतराते हैं. आइये एक्सपर्ट से जानते हैं कि संक्रमण से ठीक होने के बाद वैक्सीन लगवाना जरूरी है या नहीं?