एनडीटीवी और गूगल साथ मिलकर एक खास मुहिम 'वैक्सीनेट इंडिया' चला रहे हैं. आज हम बात करेंगे कोरोना के टीके के असर के बारे में. इस चर्चा में हमारे साथ पारस कैंसर सेंटर के चेयरमैन डॉक्टर आर रंगा राव हैं, जो बताएंगे कि कोरोना का टीका बीमारी से लड़ने में कितना असरदार है?