उज़्बेकिस्तान ने भारतीय कफ़ सिरप से 18 बच्चों की मौत होने का किया दावा

  • 6:32
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2022
उज्बेकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत में बनी कफ सिरप के कथित रूप से सेवन की वजह से 18 बच्चों की मौत हुई है. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मरने वाले 18 बच्चों ने कफ सिरप Doc-1 Max का सेवन किया था. यह दवा नोएडा स्थित Marion Biotech द्वारा बनाई जाती है.

संबंधित वीडियो