उत्तरकाशी टनल संकट : बस 9 मीटर की ड्रिलिंग बाकी, दोपहर तक मजदूरों को बाहर आने की संभावना

  • 14:39
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2023
उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन में वक्त लग रहा है...लेकिन सबको विश्वास है कि ऑपरेशन कामयाब होगा...इस अभियान में एक साथ दो मोर्चों पर काम चल रहा है...एक तरफ मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने का मिशन जारी है तो दूसरी मजदूरों के बाहर निकलने के बाद की तैयारी भी पूरी कर ली गई हैं....एंबुलेंस से लेकर अस्पताल तक सबकुछ तैयार है बस इतंजार है मजदूरों के बहार निकलने का....

संबंधित वीडियो