Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को कुदरत का ऐसा कहर देखने को मिला जिसने पूरे गांव की तस्वीर ही बदलकर रख दी. इस घटना के बाद 40 घंटे बाद गांव का जो नजारा अब दिख रहा है वो बेहद डराने वाला है. हर तरफ मलबे का ढेर है. मौके पर ITBP के जवान तो मौजूद हैं लेकिन इलाके में जगह-जगह हुए लैंडस्लाइड के कारण NDRF और SDRF की कई टीमें तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे वाली जगह तक अभी तक नहीं पहुंच पाई है.