Uttarkashi Cloudburst Viral Video: उत्तराखंड के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के सुक्की टॉप के अपोजिट स्थित अवाना क्षेत्र में बादल फटने की एक और घटना सामने आई है. यह इलाका अपने प्रसिद्ध अवाना बुग्याल के लिए जाना जाता है, जिसे स्थानीय भाषा में "धों गाड़" कहा जाता है. धों गाड़ में बादल फटने के कारण गंगा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और उसका जलस्तर तेजी से बढ़ गया है.