उत्तरकाशी हादसा : युद्धस्तर पर रेक्स्यू ऑपरेशन, CM धामी ने बात करके बढ़ाया मजदूरों का हौसला

  • 3:40
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2023
उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में 13 दिन से फंसे 41 मज़दूर अब बचाव दल से कुछ मीटर की दूरी पर रह गए हैं... मज़दूरों को निकालने का अभियान अब अपने अंतिम चरण में है... मज़दूरों तक खाना-पानी, दवा और ऑक्सीजन लगातार पहुंचाई जा रही है... अंदर फंसे मज़दूरों के साथ लगातार वॉकी टॉकी से संपर्क भी बना हुआ है और उन तक पहुंचाए गए कैमरे से उनको देखा भी जा रहा है... बचाव अभियान का जायज़ा लेने के लिए ख़ुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह कल मौके पर मौजूद रहे... सूत्रों के मुताबिक अब तक 48 मीटर से ज़्यादा पाइप ड्रिल किया जा चुका है... क़रीब 9 मीटर की ड्रिलिंग अभी बाक़ी है... 

संबंधित वीडियो