उत्तर प्रदेश में जो नया धर्मांतरण कानून बना है, उसके दुरुपयोग के आरोप बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला मुरादाबाद का है. जहां एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसकी पत्नी का कहना है कि उनकी शादी कुछ महीने पहले ही हो चुकी है. पति-पत्नी शादी रजिस्टर के लिए कोर्ट गए हुए थे. हैरानी की बात यह है कि थाने के भीतर बजरंग दल के कार्यकर्ता उनकी पत्नी से धक्का-मुक्की करते रहे और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.