'नाचो-नाचो' के गायक विशाल मिश्रा ने NDTV से कहा कि मेरे जीवन के हर अध्याय में उत्तर प्रदेश छपा हुआ और चाहे वो गाने बनाने का ढंग हो, बात करने का ढंग हो, उर्दू हो, हिन्दी हो, अवधि हो, भोजपुरी हो या फिर किस तरह के गाने होंगे. उत्तर प्रदेश के हर बच्चे को या बिहार के हर बच्चे को कल्चर कहीं ना कहीं सिखाया जाता है. जैसे बिहार में छठ होती है. उत्तर प्रदेश में होली गाई जाती है.