जिंदगी को आसान बनाने के लिए हम तकनीक का सहारा लेते हैं. व्यस्त रूटीन में रहने के कारण हम कई चीजें भूल जाते हैं. ऐसे में हम मोबाइल या अन्य डिवाइस का सहारा लेते हैं. कई बार ये डिवाइस हमारे लिए बेहद कारगर भी साबित होते हैं. वॉयस असिस्टेंट डिवाइस एलेक्सा ने 13 साल की बच्ची और 15 महीने की मासूम की जिंदगी बचाकर सबको हैरान कर दिया है.ये मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के विकास कॉलोनी का है. यहां रहने वाले पंकज ओझा के घर पर बंदरों ने हमला कर दिया. उस समय उनकी 13 साल की बेटी निकिता और 15 महीने की भांजी मौजूद थी. दोनों आपस में खेल रहे थे. ठीक उसी समय बंदरों ने किचन पर हमला कर दिया. ऐसे में निकिता पूरी तरह से डर गई. फिर उसका ध्यान एलेक्सा पर गया. निकिता ने तुरंत एलेक्सा को कुत्ते की आवाज में भोंकने का आदेश दिया. आदेश पाते ही एलेक्सा कुत्ते की आवाज में भोकने लगा. फिर क्या, कुत्ते की आवाज सुनने के बाद बंदर डरकर भाग गए. ऐसे में निकिता ने खुद की और मासूम बहन की जिंदगी बचाई.