बीते हफ्ते नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे. उत्तर प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों में 19 लोगों की मौत हो गई. एहतियातन आज (शुक्रवार) 21 जिलों में इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, 'प्रदेश में चार दिनों से शांति है. कानून व्यवस्था दुरुस्त है लेकिन फिर भी हमने सभी संवेदनशील जगहों पर फोर्स की तैनाती की हुई है. सोशल मीडिया पर हमारी नजर है. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए ही कुछ जगहों पर अस्थायी तौर पर इंटरनेट बंद किया गया है.'