UP News: एक तरफ सपा- कांग्रेस गठबंधन है तो दूसरी तरफ बीजेपी 4 सहयोगी दलो के साथ 9 सीटों पर होने जा रहे चुनावों के लिए सीटों की सस्साकशी में जुटी हुई है। पहले बात सपा -कांग्रेस की करे तो कांग्रेस बताया जा रहा 5 सीटे चाह रही है लेकिन सपा 2 सीटे देने को तैयार है..... लेकिन क्या बात बन गई है यही समझेगे....सपा ने दो सीटे ...खैर गाजियाबाद की दी है ...गौर करने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र में सपा कांग्रेस से 12 सीटे मांग रही है ....राजनीति उत्तरप्रदेश से होते हुए महाराष्ट्र तक जा रही है .....सपा अपने को राष्ट्रीय पार्टी बनाने की ओर बढना चाह रही है.