उत्तर प्रदेश में बाजार खुलने के आदेश के बाद भी व्यापारियों की दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं. राज्य में 70 फीसदी रेस्टोरेंट्स अभी भी बंद हैं. तमाम मॉल्स में किराए और मेंटनेंस को लेकर अभी भी काफी दुकानें बंद हैं. व्यापारी लॉकडाउन के दौरान आए भारी-भरकम बिजली के बिल को लेकर परेशान हैं. रेस्टोरेंट मालिकों का कहना है कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन काफी सख्त हैं. इन शर्तों के साथ रेस्टोरेंट चलाना नामुमकिन है.